अबकी हमने उससे ,
न बात करने की कसम खाई है,
ख्याबो में आती है,
तो आने दो,
पर हक़ीक़त में मुलाकात,
न करने की कसम खाई है,
वो हमको ग़ैर भी नही समझती,
मेरे जज्बातों से अक्सर खेलती,
जब दिल कही न लगता,
तो हमें बुलाती,
हमें रंगीन सपने दिखाकर,
खुद किसी और का हो जाती,
उन्होंने हमारे प्यार को,
मज़ाक बना कर रख दिया,
मेरे इस हँसते दिल को,
रुला रुलाकर रख दिया,
पर अबकी न हम बात करेंगे,
सपनो का सच न बोलेंगे,
हाँ ऐसी ही कसम,
हमने आज से खाई है,
सपनो में आए तो आये,
पर मेरे दिल में,
अब न समाई है...
परिचय नाम-सुधांशु तिवारी "वात्सल्य श्याम" मोबाइल नंबर- 8858986989 सोशल मीडिया- vatsalyshyam
मंगलवार, 21 मई 2019
अबकी हमने
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
जागकर के वो मेरी प्रीतम, अपने दिल को मुझको सुना दो, हाल दिल का उधर भी यही है, इक बार फिर से किस्सा बता दो।। रात भर तुमसे बातें वो करना...
-
वो आज रो रही थी! कौन?? अरे वही!जिसके बग़ैर, आजकल मुझे जीना नही आता है, वही जो मेरी हर बात को, दिल से लगाती है, अरे पागल और कौन वही, ज...
-
ये रिश्ते ये नाते, चलो सब कुछ निभाते है, उससे पहले हम आपके, और आप हमारे, बताओ क्या कहलाते है??।1। ये कसमे ,ये वादें ये दूरियाँ ये मज...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें