रे पथिक तू क्यों खड़ा है,
पीछे उनके क्यों पड़ा है,
जो न समझे मान तुमको,
न समझे वो जान तुमको,
क्यों नहीं अब आगे बढ़ता,
मुश्किलो से तू है निकलता,
पहले भी तो साथ छुटा,
था किसी से हाथ छूटा,
फिर नही क्यों बढ़ता है,
क्यों न आगे चलता है,
माना अबकी बात ज्यादा,
सपनों की सौगात ज्यादा,
फिर भी तुमने ये जाना,
दुनिया को फिर से न पहचाना,
किया जो वादा वो भुलाया,
मतलबी से न पार पाया,
सबने तुमको था बताया,
जीवन तेरी है इक माया,
फिर नही क्यों तू समझता,
उससे तू है प्यार करता,
अब न करना बात जग से,
जिंदगी के राज सबसे,
मान जाओ अब ये कहूँगा,
जग से कब तक यूँ लड़ूंगा,
अकेले कब तक यूँ चलूँगा,
आगे अब न मैं कहूँगा,
तेरे लिए मैं मौन रहूँगा....
परिचय नाम-सुधांशु तिवारी "वात्सल्य श्याम" मोबाइल नंबर- 8858986989 सोशल मीडिया- vatsalyshyam
गुरुवार, 23 मई 2019
रे!पथिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
जागकर के वो मेरी प्रीतम, अपने दिल को मुझको सुना दो, हाल दिल का उधर भी यही है, इक बार फिर से किस्सा बता दो।। रात भर तुमसे बातें वो करना...
-
वो आज रो रही थी! कौन?? अरे वही!जिसके बग़ैर, आजकल मुझे जीना नही आता है, वही जो मेरी हर बात को, दिल से लगाती है, अरे पागल और कौन वही, ज...
-
ये रिश्ते ये नाते, चलो सब कुछ निभाते है, उससे पहले हम आपके, और आप हमारे, बताओ क्या कहलाते है??।1। ये कसमे ,ये वादें ये दूरियाँ ये मज...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें