मेरी क़िस्मत का अब मुझे साथ चाहिए,
जी लिया अकेले बहुत अब मुझे मेरी ,
बहुमत वाली एक सरकार चाहिए,
जो मेरी हर बात का बिल पास कर दे,
सिर्फ मेरे होने का एहसास मुझमें भर दे,
जो मेरे जीवन के बिल में संशोधन करके,
मेरी जिंदगी को संविधान में भर दे,
जो मेरे पक्ष में दुनिया से बात करे,
अकेले लड़कर थक चुका हूँ,
जो विपक्ष से मेरी बात कर ले,
मैं कभी उसकी बातों का ,
जीवन संसद में बायकॉट न करूँगा,
कभी विपक्ष में उसके न रहूँगा,
उसकी हर बात मैं भी पास करूँगा,
उसके विपक्ष में मैं न बात करूँगा,
मिल जाए बहुमत की सरकार,
दुनिया से मैं यही बात करूँगा....
वात्सल्य श्याम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें