वर्ल्ड कप
आज भी याद है हमें,
उस बार सबको विश्वास था,
इस बार का वर्ल्ड कप,
बहुत कुछ ख़ास था,
सचिन के सपनों का अरमान था,
धोनी को भी बनना महान था,
सबकी मेहनत रंग लाई थी,
वर्ल्ड कप जितने की बारी ,
अब हमारी आई थी,
युवराज ने रंग दिखाया था,
भारत को वर्ल्ड कप जिताया था,
इस बार भी ऐसी ही,
कुछ आस जगी है,
अबकी अपने युवाओं पर,
विश्वास जगी है,
बुमराह की यार्कर,
कौन खेल पायेगा,
कोहली के शतकों को,
कौन रोक पायेगा,
हिट मैन जो चल गया,
तो शामत आ जायेगी,
अच्छे गेंदबाजों को भी,
लानत लग जाएगी,
सिंह की दहाड़ को,
कौन झेल पायेगा,
भारत को जीतने से,
कौन रोक पायेगा,
धोनी का अबकी जलवा दिखेगा,
अंतिम जो वर्ल्ड कप है तो,
जीत कर ही रहेगा,
पांड्या, राहुल को भी,
अबकी दिखाना है,
भारत की झोली में,
वर्ल्ड कप जो लाना है,
भुवी जो गेंदों को,
स्विंग पर स्विंग करायेगा,
बड़े बड़े बल्लेबाजो की,
गिल्ली को उड़ाएगा,
शमी और अहमद भी,
अबकी बतायेगा,
भारत की मजबूती का,
वजह भी बताएगा,
शंकर भी अपना,
तांडव को दिखायेगा,
ऐसे ही नही ये विजय कहलायेगा
परिचय नाम-सुधांशु तिवारी "वात्सल्य श्याम" मोबाइल नंबर- 8858986989 सोशल मीडिया- vatsalyshyam
बुधवार, 22 मई 2019
अबकी बार वर्ल्ड कप
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
जागकर के वो मेरी प्रीतम, अपने दिल को मुझको सुना दो, हाल दिल का उधर भी यही है, इक बार फिर से किस्सा बता दो।। रात भर तुमसे बातें वो करना...
-
वो आज रो रही थी! कौन?? अरे वही!जिसके बग़ैर, आजकल मुझे जीना नही आता है, वही जो मेरी हर बात को, दिल से लगाती है, अरे पागल और कौन वही, ज...
-
ये रिश्ते ये नाते, चलो सब कुछ निभाते है, उससे पहले हम आपके, और आप हमारे, बताओ क्या कहलाते है??।1। ये कसमे ,ये वादें ये दूरियाँ ये मज...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें