घन घोर निशा का रंग चढ़ा,
सबने देखो ठुकराया है,
जिसने सबको अपनाया था,
उसको औकात दिखाया है,
वो चुपचाप हुआ है मौन,
जीवन में उसका अब है कौन?
यह सोच वो अब है धूप खड़ा ,
जीवन में अब न छाया है,
यहाँ अपना न कोई पराया है,
जीवन में न कुछ पाया है-2
उसको जिसका था संग मिला,
वो कलयुग की सब माया है,
माना उसको न पता था ये,
की सबने मक़सद सधवाया है,
जीवन में न कुछ पाया है-2,
जिसको इसने था प्यार कहा,
उसने इसको ठुकराया है
जीवन में न कुछ पाया है-2
पर उसने भी ये ठाना है,
सबको अब राह दिखाना है,
जिसने इसको औक़ात दिखाई,
उसको औक़ात दिखाना है,
उस मतलबी दुनिया से अपना,
बदला लेकर ही आना है,
जीवन में न कुछ पाया है-2
परिचय नाम-सुधांशु तिवारी "वात्सल्य श्याम" मोबाइल नंबर- 8858986989 सोशल मीडिया- vatsalyshyam
गुरुवार, 23 मई 2019
जीवन में न कुछ पाया है..
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
जागकर के वो मेरी प्रीतम, अपने दिल को मुझको सुना दो, हाल दिल का उधर भी यही है, इक बार फिर से किस्सा बता दो।। रात भर तुमसे बातें वो करना...
-
वो आज रो रही थी! कौन?? अरे वही!जिसके बग़ैर, आजकल मुझे जीना नही आता है, वही जो मेरी हर बात को, दिल से लगाती है, अरे पागल और कौन वही, ज...
-
ये रिश्ते ये नाते, चलो सब कुछ निभाते है, उससे पहले हम आपके, और आप हमारे, बताओ क्या कहलाते है??।1। ये कसमे ,ये वादें ये दूरियाँ ये मज...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें