पहली बार ये एहसास हुआ है,
कोई हमारे दिल के पास हुआ है,
वो रोज़ हमारे ख्याबों में आती है,
उनकी यादें रात भर हमें सताती है,
अपने अनकहे, अनजाने जज्बात से,
वो मेरे दिल को यूँ ही चुराती हैं,
फिर अपने अलग अंदाज से,
मुस्कुराते हुए चली जाती है,
उनका यूँ मुस्कुराता चेहरा,
मुझको पागल कर देता है,
दर्द दुनिया जो देती है उनके नाम पर,
उस पर दवा का असर कर देता है.......
Vatsaly shyam
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें