इक लड़की थी, जो शर्माती थी,
मेरे ख्याब में अक्सर आती थी,
कभी हसती थी, कभी गाती थी,
वो हर रंग में भाती थी,
वो बोली थी जरा सुनते हो,
सपने संग न बुनते हो,
हमने सोचा ये बात सही,
इनका ये जज़्बात सही,
शायद सपने अब पूरे हो,
मेरे मन में जो अधूरे हो,
पर सपना मेरा अधूरा था,
बिन उसके संग न पूरा था,
हमने पूछा क्यों साथ चले,
वो न करके इठलाई थी,
पर उसकी न में भी,
आंखें कुछ तो कह जाती थी,
उन आँखों में वो बात छिपा था,
जो वो मुझसे छिपवाती थी,
वो लड़की जो शर्माती थी,
किसी और कि वो साथी थी,
हमको न खबर जो आती थी,
वो संग किसी के मुस्काती थी,
जो आती थी, वो आती है,
अब भी मुझको वो भाती है,
हर रोज़ बदलती किरणों संग,
वो साथ बदलकर जाती है....
परिचय नाम-सुधांशु तिवारी "वात्सल्य श्याम" मोबाइल नंबर- 8858986989 सोशल मीडिया- vatsalyshyam
रविवार, 28 अप्रैल 2019
इक लड़की थी-2
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
जागकर के वो मेरी प्रीतम, अपने दिल को मुझको सुना दो, हाल दिल का उधर भी यही है, इक बार फिर से किस्सा बता दो।। रात भर तुमसे बातें वो करना...
-
वो आज रो रही थी! कौन?? अरे वही!जिसके बग़ैर, आजकल मुझे जीना नही आता है, वही जो मेरी हर बात को, दिल से लगाती है, अरे पागल और कौन वही, ज...
-
ये रिश्ते ये नाते, चलो सब कुछ निभाते है, उससे पहले हम आपके, और आप हमारे, बताओ क्या कहलाते है??।1। ये कसमे ,ये वादें ये दूरियाँ ये मज...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें