रविवार, 15 सितंबर 2019

मैं कसमें वादें

मैं कसमें वादें सबकुछ बनाये रखूंगा,
जो तेरा बना हूँ ताउम्र तेरा ही रहूँगा,
नजदीक तू नही तो क्या हुआ,
तेरी हर याद को अपने सिरहाने रखूँगा,
शहर को अपने वीरान बनाये रखना,
जब आऊंगा तो सूरज बन के जल जाऊँगा,
जो काजल लगाया उसको  आँखों में बनाये रखना,
आने पर तुम्हे शमा बुझने तक तकुंगा,
दुकानें आती है तो आने दो ,
पर तेरे इश्क़ की गली में ही अपने दिल के बाजार बनाएं रखूँगा,
चेहरा नम न रखूँगा ये दूरियाँ समझकर,
अपनी महफ़िल में तुमको बनाये रखूँगा,
पर तुम्हे भी मुझ पर एतबार रखना होगा,
दूर होकर भी अपने दिल के पास रखना होगा,
हुए होंगे कई लैला मजनु पर इन सबसे अलग,
इश्क़ की दुनिया मे इतिहास बनाए रखना होगा..........


वात्सल्य श्याम

#SST

2 टिप्‍पणियां:

मेरी बात