1.तुमसे दिल लगा कर गलती की थी मैंने,
तुम्हे अपना बना कर गलती की थी मैंने,
सुनो टूटकर चाहा था तुम्हे ज़ालिम बेवफ़ा,
पर इतना चाहकर भी गलती की थी मैंने।।
रोकर गिड़गिड़ाकर गलती की थी मैंने
इतना गिरकर भी ग़लती की थी मैंने,
सबने तुम्हें ग़लत ही कहा था बेवफ़ा,
पर तुम्हे अपनाकर गलती की थी मैंने।।।
-----------------------------------------------------
2.तेरे जाने के बाद ख़ुद को आवारा बना लिया था,
मैंने तो सिगरेट को अपना सहारा बना लिया था,
जब जब कहि भी तेरी याद आई मुझे हर बार सुनो,
मैं मयखाने पहुँचकर उसी को किनारा बना लिया था....
-----------------------------------------------------
3.तुम्हारी धड़कन जब जब बढ़ेगी,
समझना मेरी रूह तुमसे मिलेगी,
जा तो रहा हूँ इस बदलती दुनिया से,
पर मेरी याद तेरे दिल में हमेशा रहेगी।।।।
-----------------------------------------------------
तुम्हे अपना बना कर गलती की थी मैंने,
सुनो टूटकर चाहा था तुम्हे ज़ालिम बेवफ़ा,
पर इतना चाहकर भी गलती की थी मैंने।।
रोकर गिड़गिड़ाकर गलती की थी मैंने
इतना गिरकर भी ग़लती की थी मैंने,
सबने तुम्हें ग़लत ही कहा था बेवफ़ा,
पर तुम्हे अपनाकर गलती की थी मैंने।।।
-----------------------------------------------------
2.तेरे जाने के बाद ख़ुद को आवारा बना लिया था,
मैंने तो सिगरेट को अपना सहारा बना लिया था,
जब जब कहि भी तेरी याद आई मुझे हर बार सुनो,
मैं मयखाने पहुँचकर उसी को किनारा बना लिया था....
-----------------------------------------------------
3.तुम्हारी धड़कन जब जब बढ़ेगी,
समझना मेरी रूह तुमसे मिलेगी,
जा तो रहा हूँ इस बदलती दुनिया से,
पर मेरी याद तेरे दिल में हमेशा रहेगी।।।।
-----------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें