शायद कभी मैं ये कह न पाऊँ,
पर अपनी हर परेशानी में मैं,
ख़ुद से ज्यादा आपको दुखी पाऊँ,
मुझे आज भी याद है कि,
बचपन में मैं जब कभी,
मैं बीमार होता था तो,
रात भर आपका हाथ,
मेरे सर के पास होता था,
याद है आपको वो जब,
मेरी वजह से आप यूँ ही,
रात भर न सोये थे,
मेरे पास न होने पर,
आप भी तो रोये थे,
मेरे हर गलती पर,
मुझे डाँटकर समझाते थे,
और मेरी नाराज़गी पर,
मुझे बड़े प्यार से,
अपने पास बुलाते थे,
मेरे ख्याबों को आपने,
अक्सर हक़ीक़त में बदला,
मुझे पता है आपने ,
मेरी वज़ह से घर बदला,
मेरे एक शिकायत पर,
सारे जहान से लड़े थे,
मेरे साथ साया बनकर,
हर वक़्त खड़े थे,
शब्द नही है मेरे पास,
की मैं आप का गुणगान करूँ,
बस यही दुआ है कि,
मैं सारी जिंदगी आपका,
भगवान से बढ़कर सम्मान करूँ,
कभी जनम लूँ दोबारा,
तो आपका प्यार मिले,
ऐसी अर्जी है मेरी,
सातों जनम आपका,
ऐसा ही साथ मिले....
A Tribute To All Father's Of World..
पर अपनी हर परेशानी में मैं,
ख़ुद से ज्यादा आपको दुखी पाऊँ,
मुझे आज भी याद है कि,
बचपन में मैं जब कभी,
मैं बीमार होता था तो,
रात भर आपका हाथ,
मेरे सर के पास होता था,
याद है आपको वो जब,
मेरी वजह से आप यूँ ही,
रात भर न सोये थे,
मेरे पास न होने पर,
आप भी तो रोये थे,
मेरे हर गलती पर,
मुझे डाँटकर समझाते थे,
और मेरी नाराज़गी पर,
मुझे बड़े प्यार से,
अपने पास बुलाते थे,
मेरे ख्याबों को आपने,
अक्सर हक़ीक़त में बदला,
मुझे पता है आपने ,
मेरी वज़ह से घर बदला,
मेरे एक शिकायत पर,
सारे जहान से लड़े थे,
मेरे साथ साया बनकर,
हर वक़्त खड़े थे,
शब्द नही है मेरे पास,
की मैं आप का गुणगान करूँ,
बस यही दुआ है कि,
मैं सारी जिंदगी आपका,
भगवान से बढ़कर सम्मान करूँ,
कभी जनम लूँ दोबारा,
तो आपका प्यार मिले,
ऐसी अर्जी है मेरी,
सातों जनम आपका,
ऐसा ही साथ मिले....
A Tribute To All Father's Of World..
👌👌💐💐💝
जवाब देंहटाएं🙏🙏🙏😍😍
हटाएंपिता के लिए बेहतरीन शब्द
जवाब देंहटाएंडा.ओमेन्द्र कुमार 9415485582
बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय
हटाएं