रविवार, 15 अप्रैल 2018

कहना है वो बात

कहना है वो बात तुम्ही से,
जो आज तक न कह पाया,
तेरे बगैर मेरी जिंदगी,
अकेला कहीं न रह पाया,
लोग कहते है मैं पागल हूं,
मुझे किसी ने सरफिरा बताया,
सच तो ये है कि,
तेरी रूसवाई ने मुझे पागल बनाया,
जब भी तेरी जुबां पर,
किसी और का ख्याल आया,
उस पल, उस दिन,
उस घड़ी ने मुझे रूलाया,
तेरी आंखों की मदहोशी ने,
अक्सर हमें रात भर जगाया,
तेरी कोयल सी आवाज ने,
हमें सुबह जल्दी उठाया,
पूरी दुनिया झूम उठी,
उस गाने पर भी,
जो हर सुबह उठकर,
मैंने तेरे लिए गुनगुनाया,
लोग कहते है कि,
मुझे नींद नहीं आती,
कैसे कहूं कि तूने,
वात्सल्य की नींद को चुराया,
कहना है वो बात तुम्ही से,
जो आज तक न कह पाया,
तेरे बगैर पंडिताईन,
वात्सल्य न रह पाया।।।।।

#vatsalyshyam

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

विप्लव के बादल..

विप्लव के बादल क्यों है खटक?
वन उपवन के घनघोर घटक,
जब सच्ची बारिश होती है,
तब गरज कहीं पर सोती है,
जो धागे सच्चे होते हैं,
वो कसने से न टूटे हैं,
आंखों में तुम्हारे सपने थे,
जो जगने से अब टूटे हैं,
समुन्दर के उन गोतों से,
मोती ही तो अब छुटे हैं,
अक्सर ये फरेब ही होता है,
चंचलता में हर कोई खोता है,
पर सुबह का भूला रात तक,
घर आकर ही तो सोता है,
विप्लव के बादल क्यों है खटक
वन उपवन के घनघोर घटक...
#vatsalyshyam

रविवार, 8 अप्रैल 2018

बेटियां

आज कल हर क्षेत्र में,
सर्वोच्च है ये बेटियां,
पढ़ रही है बेटियां,
बढ़ रही हैं बेटियां,
ओलंपिक में भारत की,
लाज ये बचाती हैं,
कामनवेल्थ गेम्स में,
स्वर्ण को दिलाती हैं,
एशिया की हाकी का,
खिताब घर को लाती हैं,
कुश्ती में नाम करके,
धाकड़ कहलाती हैं,
दसवीं हो या बारहवीं,
टाप ये ही करती हैं,
पर्वतों को पार करके,
अरूणिमा सिन्हा बनती हैं,
खेल पढ़ाई हो या,
घर का हो कोई काम,
निपुणता में नारी शक्ति,
रच रही हैं कीर्तिमान,
वात्सल्य के मन की,
बस यही अभिलाषा है,
और अच्छे काम करके,
नारी शक्ति बने महान।।।।।

#vatsalyshyam

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

इक लड़की थी।

इक लड़की थी, जो आती थी,
मुझको बहुत वो भाती थी,
हमको था पता जो चौपाटी थी,
हर रोज वहां वो जाती थी,
हर रोज बदलती किरणों संग,
वो रंग बदलकर आती थी,
कभी नीली थी, कभी पीली थी,
वो कुहु जैसा चहकाती थी,
वो हसती थी, मुस्काती थी,
मेरे मन को जो भाती थी,
मुझको न खबर जो आती थी,
किसी और की वो साथी थी,
जो आती थी, वो आती है,
मुझको अब भी वो भाती है.....

To be continues.
#vatsalyshyam

मेरी बात