कहना है वो बात तुम्ही से,
जो आज तक न कह पाया,
तेरे बगैर मेरी जिंदगी,
अकेला कहीं न रह पाया,
लोग कहते है मैं पागल हूं,
मुझे किसी ने सरफिरा बताया,
सच तो ये है कि,
तेरी रूसवाई ने मुझे पागल बनाया,
जब भी तेरी जुबां पर,
किसी और का ख्याल आया,
उस पल, उस दिन,
उस घड़ी ने मुझे रूलाया,
तेरी आंखों की मदहोशी ने,
अक्सर हमें रात भर जगाया,
तेरी कोयल सी आवाज ने,
हमें सुबह जल्दी उठाया,
पूरी दुनिया झूम उठी,
उस गाने पर भी,
जो हर सुबह उठकर,
मैंने तेरे लिए गुनगुनाया,
लोग कहते है कि,
मुझे नींद नहीं आती,
कैसे कहूं कि तूने,
वात्सल्य की नींद को चुराया,
कहना है वो बात तुम्ही से,
जो आज तक न कह पाया,
तेरे बगैर पंडिताईन,
वात्सल्य न रह पाया।।।।।
#vatsalyshyam