रविवार, 8 अप्रैल 2018

बेटियां

आज कल हर क्षेत्र में,
सर्वोच्च है ये बेटियां,
पढ़ रही है बेटियां,
बढ़ रही हैं बेटियां,
ओलंपिक में भारत की,
लाज ये बचाती हैं,
कामनवेल्थ गेम्स में,
स्वर्ण को दिलाती हैं,
एशिया की हाकी का,
खिताब घर को लाती हैं,
कुश्ती में नाम करके,
धाकड़ कहलाती हैं,
दसवीं हो या बारहवीं,
टाप ये ही करती हैं,
पर्वतों को पार करके,
अरूणिमा सिन्हा बनती हैं,
खेल पढ़ाई हो या,
घर का हो कोई काम,
निपुणता में नारी शक्ति,
रच रही हैं कीर्तिमान,
वात्सल्य के मन की,
बस यही अभिलाषा है,
और अच्छे काम करके,
नारी शक्ति बने महान।।।।।

#vatsalyshyam

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मेरी बात