आप सबके बीच उपस्थित हूँ एक अकविता के साथ आशा है आप सबको पसन्द आएगी...
खैर डरते डरते ही सही,
पर उस लड़के ने आज वो बात कही,
जिसकी वज़ह से वो बेचैन रहता था,
और हुआ क्या शायद नाराज़गी थी ,
जिसका उसको पहले से ही अंदेशा था,
वो किसी से अपनी बात न कहता था,
चाहे कितना भी जरूरी क्यों न हो,
जो भी मिल जाये उसी में खुश रहता,
किसी से शायद कोई उम्मीद न थी,
य उसने उम्मीद करना ही छोड़ दिया था,
जो भी था पर आज उसने कुछ माँगा था,
मिला क्या उसे कुछ भी पता नही पर हाँ,
उसके प्रश्नों का उत्तर जरूर मिल गया,
निशब्द रह गया घर का वो कोना भी,
फ़िर अंत में किसी ने कहा उससे ,
चलो सो जाओ सोने का समय हो गया,
बात बीच में ही छोड़कर वह चला गया,
और दे गया सबके मन में एक सवाल,
क्या जाति बिरादरी उसकी ख़ुशी से बड़ी है??
अगर नही तो अनकही किताब ने उसे छोड़ा क्यों??
उसने कहा था कि पापा पंडितों को न मानते,
तुम समझो हम मिल न सकते इस बार पर
अगली बार हम एक ही जाति में जनम लेंगे,
फिर हम अपने हिस्से की खुशी तब मनाएंगे ,
अगर ये भी नही हुआ तो ऐसी जगह जनम लेंगे,
जहाँ धर्म जाती इन सबसे ऊपर लोग हो,
जहाँ सिर्फ एक दूसरे की खुशियां दिखे,
और कुछ भी नहीं.....................
वात्सल्य श्याम
खैर डरते डरते ही सही,
पर उस लड़के ने आज वो बात कही,
जिसकी वज़ह से वो बेचैन रहता था,
और हुआ क्या शायद नाराज़गी थी ,
जिसका उसको पहले से ही अंदेशा था,
वो किसी से अपनी बात न कहता था,
चाहे कितना भी जरूरी क्यों न हो,
जो भी मिल जाये उसी में खुश रहता,
किसी से शायद कोई उम्मीद न थी,
य उसने उम्मीद करना ही छोड़ दिया था,
जो भी था पर आज उसने कुछ माँगा था,
मिला क्या उसे कुछ भी पता नही पर हाँ,
उसके प्रश्नों का उत्तर जरूर मिल गया,
निशब्द रह गया घर का वो कोना भी,
फ़िर अंत में किसी ने कहा उससे ,
चलो सो जाओ सोने का समय हो गया,
बात बीच में ही छोड़कर वह चला गया,
और दे गया सबके मन में एक सवाल,
क्या जाति बिरादरी उसकी ख़ुशी से बड़ी है??
अगर नही तो अनकही किताब ने उसे छोड़ा क्यों??
उसने कहा था कि पापा पंडितों को न मानते,
तुम समझो हम मिल न सकते इस बार पर
अगली बार हम एक ही जाति में जनम लेंगे,
फिर हम अपने हिस्से की खुशी तब मनाएंगे ,
अगर ये भी नही हुआ तो ऐसी जगह जनम लेंगे,
जहाँ धर्म जाती इन सबसे ऊपर लोग हो,
जहाँ सिर्फ एक दूसरे की खुशियां दिखे,
और कुछ भी नहीं.....................
वात्सल्य श्याम