परिचय नाम-सुधांशु तिवारी "वात्सल्य श्याम" मोबाइल नंबर- 8858986989 सोशल मीडिया- vatsalyshyam
शुक्रवार, 16 अगस्त 2019
शुक्रवार, 9 अगस्त 2019
इश्क़-ए-वतन
1
सबसे प्यारा है मुझे ,
वतन की आन बान शान,
माँ भारती के लिए,
मान सम्मान सब कुछ कुर्बान...
2
धर्म भाषा जाति सबको पीछे छोड़ दिया,
जब से मैंने अपनी मातृभूमि से नाता जोड़ लिया...
3
नही चाहता कि कभी तिरंगा झुक जाए
मेरे मरने पर सारा जहान रुक जाए,
ख्याहिश यही है मेरी कलम कुछ ऐसा लिख दे,
कि मादरे-ए-वतन से मुझे सच्चा इश्क़ हो जाये.....
मंगलवार, 6 अगस्त 2019
हम सबका वो अधिनायक है
शेर मिला है अबकी हमको,
भारत माँ की माटी से,
56 इंच अब देख लिया है,
उस शेर की छाती से,
सबने केवल हमें छला था,
लालच देकर वोट लिया था,
पर अबकी है मिला जो हमको,
वो सच्चा इक नायक है,
हम सबका वो अधिनायक है,
हम सबका वो अधिनायक है,
वीर शिवा की झलक दिखाता,
दुश्मन को वो मार भगाता,
नतमस्तक दुनिया है मानो,
उसकी सारी बातें जानो,
श्याम कहेगा अबकी ऐसा,
नही मिलेगा मोदी जैसा,
जनता सारी समझ गई है,
वो ही सच्चा नायक है,
हम सबका वो अधिनायक है,
हम सबका वो अधिनायक है,
राष्ट्र हित की बातें करता,
भारत माँ भारत माँ रटता,
देश की कैसे शान बढ़ा दूँ,
ऐसी बातें दिन भर करता,
अबकी लगता हमे मिला जो,
वो सच्चा इक नायक है,
हम सबका वो अधिनायक है,
वात्सल्य श्याम
भारत माँ की माटी से,
56 इंच अब देख लिया है,
उस शेर की छाती से,
सबने केवल हमें छला था,
लालच देकर वोट लिया था,
पर अबकी है मिला जो हमको,
वो सच्चा इक नायक है,
हम सबका वो अधिनायक है,
हम सबका वो अधिनायक है,
वीर शिवा की झलक दिखाता,
दुश्मन को वो मार भगाता,
नतमस्तक दुनिया है मानो,
उसकी सारी बातें जानो,
श्याम कहेगा अबकी ऐसा,
नही मिलेगा मोदी जैसा,
जनता सारी समझ गई है,
वो ही सच्चा नायक है,
हम सबका वो अधिनायक है,
हम सबका वो अधिनायक है,
राष्ट्र हित की बातें करता,
भारत माँ भारत माँ रटता,
देश की कैसे शान बढ़ा दूँ,
ऐसी बातें दिन भर करता,
अबकी लगता हमे मिला जो,
वो सच्चा इक नायक है,
हम सबका वो अधिनायक है,
वात्सल्य श्याम
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
जागकर के वो मेरी प्रीतम, अपने दिल को मुझको सुना दो, हाल दिल का उधर भी यही है, इक बार फिर से किस्सा बता दो।। रात भर तुमसे बातें वो करना...
-
वो आज रो रही थी! कौन?? अरे वही!जिसके बग़ैर, आजकल मुझे जीना नही आता है, वही जो मेरी हर बात को, दिल से लगाती है, अरे पागल और कौन वही, ज...
-
ये रिश्ते ये नाते, चलो सब कुछ निभाते है, उससे पहले हम आपके, और आप हमारे, बताओ क्या कहलाते है??।1। ये कसमे ,ये वादें ये दूरियाँ ये मज...